...

7 views

मुस्कान मेरे लबों की
#PredominantEmotion

मुस्कान मेरे लबों से न जाने कहा चली गई है
बेवजह मेरी आंखों में नमी आ गई है

बहुत सोच समझ कर करता हु लोगो से बातें
न जाने क्यों कुछ लोगो को मेरी बातें बुरी लग गई है

बैठकर समुंदर किनारे देखता रहता हु लहरों को
न जाने ये लहरें बहते बहते कहा चली गई है

रात भर बैठकर निहारता हु चांद सितारों को
न जाने क्यों मेरी आंखों की नींद कहा चली गई है

मैं भी मिलता था लोगो से हस कर
न जाने क्यों मेरे चेहरे की हंसी कहा चली गई है

न जाने क्यों है मुझे मौत का इंतजार
न जाने क्यों मेरे जीने की वजह कहा चली गई है ।