...

5 views

हिन्दी दिवस 14 सितम्बर
🤔हिन्दी दिवस (१४सितम्बर) 🤔
हिन्द की बिन्दी हिन्दी हैं जिसकी
वर्ष में याद आती एक दिन उसकी
पढ़ कसीदे फिर जाते भूल सब
जा बैठते अंग्रेज़ी मेम की गोद में
कितना करते गौरव बोल अंग्रेज़ी में
अपनी माँ से करते गुरेज, पराई लगे प्यारी
कर्णधारों की करनी भुगत रही हिन्दी
बना ना पाये उसको सबकी प्रेरणा कभी
कर दी हालत अश्वथामा सी उसकी
सिसक रही हिन्दी मृत्युशय्या पर
जहाँ ना मौत है,ना हे भविष्य कोई
ढाल ना पाये बदलती रफ्तार के साथ
अंग्रेज़ी मोह ले डूबा हमारी भाषा को
हिन्दी सिर्फ भाषा नहीं हमारी पहचान है
ये हमारी भारत माँ के मस्तक की बिन्दी हैं
ये हमारी प्यारी मातृभाषा हिन्दी है
✍️लोकिंद्र