...

6 views

शोर
ये बड़े शहर के शोर की गजब है माया
चारो ओर शोर है पर अपने अंदर है सन्नाटा छाया
यहाँ ना जाने कितनी आवाजे दबा जाती
इस शोर से तो अपने अंदर की चीखे भी सुनाई नहीं देती
वो कानो को भाने वाला शोर कही अंतर्मन को झंझोर के रख देता है
मन पुकारता रहता है
पर... पर..
ये शोर फिर उस चीख को दबा देता है
इंसान मे मानो इंसानियत खो सी गयी है
इस...