छोड़ चला...
पैसे की इस दौड़ में शायद,
मैं कुछ पीछे छोड़ चला।
दौलत की इच्छा को लेकर,
माँ का आँचल छोड़ चला।
पैसे की इस दौड़...
अब सब कुछ होके भी माँ,
सब कुछ खाली खाली लगता है।
ममता से सींचा मेरा जीवन,
सुखी सी डाली लगता है।
अपने ही हाथों से माँ,
अपने सुख की गागर...
मैं कुछ पीछे छोड़ चला।
दौलत की इच्छा को लेकर,
माँ का आँचल छोड़ चला।
पैसे की इस दौड़...
अब सब कुछ होके भी माँ,
सब कुछ खाली खाली लगता है।
ममता से सींचा मेरा जीवन,
सुखी सी डाली लगता है।
अपने ही हाथों से माँ,
अपने सुख की गागर...