...

19 views

मुझको नहीं लगता।
मुझको नहीं लगता
तुमसे अब मिलना होगा।

पर फिर भी मिलना तो होगा ,
अब तुम सोच रहे होगे ये कैसे
होगा?
मैं तो खुद न मिलूं इससे,
तो बात इतनी है तुम मिलते
हो रोज भले ही मैं तुम्हे न
मिलती हूं रोज ।

अब तुम कहोगे ,बड़ा घुमा के
बोल रही है तो कोई नहीं
हम सीधा कहते है।

तुम रोज मेरे बारे में
सोचते हो और फ़िर...