...

6 views

मित्र मिलन -1 (from the Ramayana)
पंचवटी में दशरथ नंदन,
बास करते सीता मैया और लक्ष्मन.....
लंकाधिपति है राक्षस रावण,
जानकी माता को करता हरण.....
दोनों भाई श्री राम और लक्ष्मन,
मैया की खोज में जाते हैं बन.....
सीते सीते पुकारते हैं भगवन,
भाबी भाबी पुकारते हैं लक्ष्मन.....
मैया को खोजते भटके बन बन,
घायल पक्षी को देखते भगवन.......
पक्षी का नाम तो जटायु होता,
सीता मैया की वो सन्देश देता......
दक्षिण दिशा में गया है रावण,
लक्ष्य भेदन करते श्री राम लक्ष्मण.....
दशरथ नंदन चलते जाते,
कबत राक्षस से भेट हो जाते......
गंधर्व है वो जो शापित होता,
राघव कृपा से शापमुक्त होता.....
गंधर्व जब शापमुक्त हो जाता,
दिव्य ज्ञानो को वो प्राप्त करता........
रावण की गुप्त रहश्य बताता,
बानरराज सुग्रीव की बाते वो करता......
राघव सुग्रीव मित्रता करेंगे,
अंत में रावण से विजय पाएंगे........
ये सारी गुप्त...