...

16 views

कैसे कह दूँ की प्यार दो तरफ़ा है
जब आँसू निकले थे मेरी आँखों से पहली दफा
तुमने उन्हें पोंछने के लिए हाथ आगे बढ़ाया ही नहीं
फिर कैसे कह दूँ की प्यार दो तरफा है
तुमने तो कभी जताया ही नहीं।
चलो मान लिया तुम्हें जताते नहीं आता
इश्क़ का परचम लहराते नहीं आता
मै आँखे भी पढ़ सकती थी...