Papa beti bond (Happy Father's Day)
कभी भटक जाऊं तो राह आप ही दिखाना,
गिर जाऊं तो संभालने आप ही आना,
राह बहुत मुश्किल है मेरी, हाथ थाम आप मेरे साथ चलते जाना,
बचपन से जो हाथ थामा है उसे जिंदगी भर निभाना,
शादी के बाद मुझे भूल ना जाना,
लड़की का घर पराया होता है,ये सोच कभी मत लाना,
बचपन से जो साया किया है सर पे उसे ऐसे ही बनाए...
गिर जाऊं तो संभालने आप ही आना,
राह बहुत मुश्किल है मेरी, हाथ थाम आप मेरे साथ चलते जाना,
बचपन से जो हाथ थामा है उसे जिंदगी भर निभाना,
शादी के बाद मुझे भूल ना जाना,
लड़की का घर पराया होता है,ये सोच कभी मत लाना,
बचपन से जो साया किया है सर पे उसे ऐसे ही बनाए...