...

8 views

स्वतंत्रता क्या होती हैं...?
स्वतंत्रता क्या होती है ....??
पूछा बच्चों ने एक दिन अपने मास्टर जी से,
मास्टर जी मास्टर की स्वतंत्रता क्या होती है..??
सोच में पड़ गए मास्टर जी भी...
कैसे समझाएं बच्चों को कि ...
स्वतंत्रता क्या होती है..??
दो पल को रुकें फिर हंसते हुए बोले
जब बहने लगे नदिया अपनी गति
जब उड़ने लगे परिंदे आसमान में भी
जब पैरों में जंजीरें ना हो
जब विचारें तक स्वछंद हो
जब कहीं भी अंधकार ना हो
प्रकाश ही प्रकाश हर तरफ हो
जब चारों ही तरफ़ दिखे हंसी खुशी
बजने लगे ढोल और ताशे भी
जब कोई भी भूखा नंगा ना हो
सबको मिले रोटी और वस्त्र
जब कोई भी अनपढ़ गंवार ना हो
सबको मिले शिक्षा एक समान
जब कोई भी बेघर ना हो
सबको मिले रहने को मकान
जब हर चेहरे पर हो मुस्कान
तब अपने तिरंगे की बढ़ जाती है
और भी शान
जब पवन चलने लगे खुशियों वाली
जब सूरज बिखेर दे सुखों की लाली
जब हरी भरी हो वसुंधरा ले अंगड़ाई
जब सोने सी फसल खेतों में लहलहाती
जब सबके दिलों में हो अगन भाई चारे की
जब सबको चाह हो अमन और शांति की
बस यही रूप है बच्चों स्वतंत्रता का हमारे ..!!
किरण