...

16 views

तुम
हताश नहीं होना, निराश नहीं होना
कम से कम जीते जी तो लाश नहीं होना।
और एक बार को शराफ़त हो न हो..चलेगा,
पर कुछ भी हो बदमाश नहीं होना।।
बन जाओ किसी के खास..
या न बनो कोई समस्या नहीं,
परंतु ध्यान रहे दोस्त,
कभी किसी की झूठी आस नहीं होना।

सफलता मिले न मिले..
पर अभ्यास नहीं खोना,
आंसू बड़े कीमती हैं तुम्हारे
तो कभी भी व्यर्थ में नहीं रोना।
और समय की बड़ी अहमियत है..
इसे खर्च करना तो केवल ख़ुद को संवारने में,
धोखे का जमाना है दोस्त..
कभी किसी की बाट नहीं जोहना।।

जिसे आना है...आएगा,
नहीं आयेगा तो भाड़ में जायेगा।
पर दूसरों की ख़ातिर अवसाद में मत पड़ना,
बचाए रखना, अपने इस कीमती सरल स्वभाव को
कुछ भी हो जाए दोस्त..
किसी और के लिए कभी ख़ुद से मत लड़ना।

जिंदगी तुम्हारी है, निर्णय भी तुम्हारे होने चाहिए,
कठपुतली नहीं हो तुम...
जीवन तुम्हारा, अभिनय भी तुम्हारे होने चाहिए।
क्यूँ दोहराते रहना है? कुछ बुरे क्षणों की पीड़ाओं को,
त्यागो इन्हें और ख्याल रखना सीखो अपना...
याद रहे,
वर्तमान के साथ-साथ भविष्य भी तुम्हारा होना चाहिए।।
~वैष्णवी सिंह



#hindiwriting #hindiwriter #hindipanktiyaan #hindishayari #hindikavitayen #hindipoetry #hindiwords #hindisahitya #hindipoet
#hindithoughts
© Vaishnavi Singh