चलो हरि के दरबार
चलो हरि के दरबार
मनमैला तन साफ करते हैं
डुबकी लगाकर गंगा में
पवित्र अपने आप करते हैं
144 वर्ष पर यह घड़ी मिली है
इसे नापाक करते हैं
शुद्ध सुमति, दूर कुमति
तीरथ बैराग से करते हैं
इस जन्म की पुनीत लम्हो को
सुंदर और साफ...
मनमैला तन साफ करते हैं
डुबकी लगाकर गंगा में
पवित्र अपने आप करते हैं
144 वर्ष पर यह घड़ी मिली है
इसे नापाक करते हैं
शुद्ध सुमति, दूर कुमति
तीरथ बैराग से करते हैं
इस जन्म की पुनीत लम्हो को
सुंदर और साफ...