ख़ामोशी 🤫🙂
खामोशी
खामोशी सुनाई नहीं देती,
दिखाई नही देती,
चुपी तोड़ना चाहती है,
अल्फाज बोलना चाहती है,
लेकिन ऐसा कर नहीं पाती।
समुद्र किनारे हम दोनों ही खामोश थे,
बातों का सिलसिला तो बहुत था,
लेकिन बयान करने को अल्फाज नही।
उसकी खामोशी उसके चेहरे पर ज़ाहिर,
बहुत सवालों के साथ थीं,
लेकिन मेरे पास जवाबों का सैलाब ना...
खामोशी सुनाई नहीं देती,
दिखाई नही देती,
चुपी तोड़ना चाहती है,
अल्फाज बोलना चाहती है,
लेकिन ऐसा कर नहीं पाती।
समुद्र किनारे हम दोनों ही खामोश थे,
बातों का सिलसिला तो बहुत था,
लेकिन बयान करने को अल्फाज नही।
उसकी खामोशी उसके चेहरे पर ज़ाहिर,
बहुत सवालों के साथ थीं,
लेकिन मेरे पास जवाबों का सैलाब ना...