...

9 views

जरा advance बनना
#YearEndEchoes
नये मायने हमे नयी राह दीखाते हे
सच्चे दोस्त सच्ची बात बताते हे
आधे से ज्यादा लोक अपना मजाक बनाते हे
नयी पहचान हमे अपने आप बनानी पडती हे
जेसे हर 12 महीने बाद नया साल बदलता हे

नया जोश,नया नाता हर बार आता हे
पहले आपमे घुलता हे ओर चला जाता
स्वप्ने हमारे होते हे उसे दुसरोको मत दो
आदत अपनी होती दोश दुसरो को मत दो
नये साल मे नयी याद लेके जाना
पुरानी आदते इस साल मे छोड जाना

नया सवेरा आता हे, आँखें खोलो तो
पुरानी बाते सताती हे हर बार जवाब मागती हे
अरे छोडो जरा साईड मे पुराने खयाल
नये तोर तरीके अपना ओ नये जोश के साथ
नये साल मे नया सपना मत देखना
पर पहले देखाता उसे जरा advance बनना

येसे मत सोचना की हर बार नया साल आता हे
पर कुछ नहीं बदलता हे पर जरा अपने अतीत मे देखना कोण अपके पास हे ओर कोण नहीं
नये साल मे ये वादा जरुर करना मुझे अपना प्यार,
दोस्ती, रीशतेदारी संभल कर नीभानी हे
नाही कीसीको दुर करना है ना पोस