...

19 views

नशा
नशे से ग्रसित है दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी
होती है इससे पैसों से ज्यादा सेहत की बरबादी

इस नशे की लत ने ना जाने कितने जीवन किए बर्बाद
किसी का घर हुआ तबाह तो किसी के टूटे सारे ख्वाब

आज कल नशा तो बन गया युवाओं का जैसे फैशन
हर गली नुक्कड़ में मिलेंगे लेते हुए सिगरेट का कश

गुटखा खैनी तो हो गई है आम बात
जिसको बच्चो से मंगाते है लोग कितनी
शर्मनाक है ये बात

जो करे धूम्रपान होता उसकी सेहत को नुकसान
जो लती बने शराब का उसका पूरा जीवन है बर्बाद सा

एक नशा है ड्रग्स का जिसने ना जाने कितने
युवाओ को चपेट में अपने लिया

नशा मुक्ति केंद्र खोलने से नहीं जाएगा ये नशा समाज से दूर
बदलाव तभी होगा जब देश का युवा खुद से सोचने को होगा मजबूर

नशे से होने वाली हानियों को जानते है सब
फिर भी जाने नशा करना खुद से छोड़ेंगे लोग कब






© Ek Baat Bolu( अपर्णा तिवारी)