...

66 views

नन्हें पाँव
जलती तपती पथ में ,
जब नन्हें नन्हें दो पाँव बेटी के ।

खाली सुनी पाँव में जब एक बेटी ,
माँ के कदमों से आगे कदम बढ़ाती है ।

ना जाने बेटी के खातिर ,
माँ भी क्या ख्वाब मन में संजोती है !

नन्हें नन्हें पाँव बेटी के,
जब जलती तपती पथ को को छुती है।

बेटी के तकलीफों के एहसास ,...