...

7 views

रहने दिया
#रहने-दिया
जो छूटा जहां उसको वही रहने दिया,
सोचा नहीं जो हुआ उसे होने दिया;
थम जाएं ऐसों से ख़ुद न मिलने दिया,
जो मुसीबत में छोडे़ साथ उसे छोड़ने दिया,
कल की फिकर ना कर खुद को आगे बढ़ने दिया,
जो लिखा था किस्मत में उसे वैसे ही होने दिया,
ना सोचा कल क्या होगा बेफिक्र खुद को उड़ने दिया,
बिखरी चीजों को बिखरा ही मैं रहने दिया,
जो ना जूड़ सका उसको टूटा ही रहने दिया,
जो छूटा जहां उस को वही रहने दिया,
जो छूटा जहां उस को वही रहने दिया...

© Sneha Bhadra