परमात्मा तेरे साथ है
समय को आजमाना है
कुछ करके दिखाना है
यूं थकना तेरा काम नहीं
अब करना आराम नहीं
फर्स्ट आना ही मुकाम नहीं
हार मानना तेरा काम नहीं
जीवन की उड़ान ऊंची है
ख्वाहिशों की लंबी सूची है
परिवार के तेरे सपने हैं
तेरे पीछे तेरे अपने हैं
उम्मीदें हैं- विश्वास है
तुझसे ही तो आस है
हर मसला तेरा हल होगा
आज नहीं तो कल होगा
जमाना भले सितमगर है
हिम्मत है - तो...
कुछ करके दिखाना है
यूं थकना तेरा काम नहीं
अब करना आराम नहीं
फर्स्ट आना ही मुकाम नहीं
हार मानना तेरा काम नहीं
जीवन की उड़ान ऊंची है
ख्वाहिशों की लंबी सूची है
परिवार के तेरे सपने हैं
तेरे पीछे तेरे अपने हैं
उम्मीदें हैं- विश्वास है
तुझसे ही तो आस है
हर मसला तेरा हल होगा
आज नहीं तो कल होगा
जमाना भले सितमगर है
हिम्मत है - तो...