...

15 views

कुछ और बात होती

की तुम आते
और तुमरी बात होती
तुम्हारे साथ
दिन और
जिंदगी की तमाम रात होती

है मुमकिन
तुम्हारे बगैर भी जीवन
मगर तुम साथ होते
तो कुछ और बात होती

होता रौशन सफर मेरा
वक्त के कटघरे में
न ऐसे मुलाकात होती

कहो कैसे हो?
सब खैरियत है?
बिछड़ते वक्त गर तोड़ा ना होता रिश्ता
यूं अजनबी के जैसे ना
ये अखरी...