...

10 views

रंगों से ज़िंदगी
#CanvasEchoes
काग़ज़ पे रंगों से ज़िंदगी बना रहे हैं,
ये श्वेत हैं कभी आंध्यारी हैं इसको सजा रहे है,
कभी खून सी ये लाल हैं कभी आसमां सी नीली,
कभी हरी भरी हैं वृक्षों सी,
कभी सोने सी हैं सुनहरी,
कभी सूर्यमुखी सी पीली..
हम तरह तरह के रंगों से प्रकृति सजा रहे हैं,
काग़ज़ पे रंगों से ज़िंदगी बना रहे हैं..
© अश्वनी राव