...

22 views

"हमनें कब सोचा था"
वो महफ़िल में आएंगे
ऐसा हमने कब सोचा था!!

हर सम्त एक खुशबू का पहरा
होगा ऐसा हमने कब सोचा था!!

जिस जानिब हम चले जाएंगे,उस ओर यूं
उनकी भी शिरकत होगी हमनें कब सोचा था!!

उठती हीं नहीं थी ये निगाहें किसी भी ओर
यक ब यक यूं उनको देखकर झुक जाएंगी
हमनें कब सोचा था!!

हया से भरना हमें नहीं आता था,मगर उनके
सामने यूं सुर्ख़ हो जाएंगे हमनें कब सोचा था।

हम तो पहली दफा हीं उनसे मोहब्बत कर बैठे थे
मगर तकद्दुस उनका भी हम पर होगा ऐसा हमने
कब सोचा था!!


© Deepa🌿💙