ज़िन्दगी के रंग
# हाँ हमने भी देखें हैं कई रंग ज़िन्दगी के,
एक तो बचपन रंग बेफिक्री का साथी था!
दूजा रंग दोस्त यारों संग किताबों बीच था!
तीजा रंग सफलता-असफलता के पग था!
हाँ हमने भी देखें हैं कई रंग ज़िन्दगी के,
पाँचवा रंग इश्क़ का वफ़ा या बेवफ़ा में था!
छठ्वा रंग तो स्वयं के आत्म-मंथन में था!
और सातवाँ रंग फिर से नई उड़ान में था!
जहाँ से झलकता आठवाँ रंग जिम्मेदारी के!
वहीं से खिलता नवाँ रंग परिवार का था!
यहीं से...
एक तो बचपन रंग बेफिक्री का साथी था!
दूजा रंग दोस्त यारों संग किताबों बीच था!
तीजा रंग सफलता-असफलता के पग था!
हाँ हमने भी देखें हैं कई रंग ज़िन्दगी के,
पाँचवा रंग इश्क़ का वफ़ा या बेवफ़ा में था!
छठ्वा रंग तो स्वयं के आत्म-मंथन में था!
और सातवाँ रंग फिर से नई उड़ान में था!
जहाँ से झलकता आठवाँ रंग जिम्मेदारी के!
वहीं से खिलता नवाँ रंग परिवार का था!
यहीं से...