...

16 views

जो कभी मिले ही नहीं
दिल किसी शाख पर फूल खिले ही नहीं
हमसे उनका हाल मत पूछो जो मिले ही नहीं
मैंने उसकी तस्वीर बना दी
बिना देखे ,मगर वो मेरी तक़दीर में ही नहीं

इक ज़माना बित गया
तुझे देखे
बिन तेरे दिल को चैन कहीं आये ही नहीं

कभी यादों में ही मुस्कुरा दो
फिर ऐसी सुहानी रात आये ही नहीं
मैंने देखा है उन फूलों को
जिन्हें तुमने छुआ था
फिर वो कभी मुरझाए ही नहीं

मैंने...