लौट जाना चाहता हूं
लौट जाना चाहता हूं…..अपने बचपन के सपनों में
जो सपने नहीं जिंदगी हुआ करते थे
जो ब्लैक एंड व्हाइट नहीं रंगीन हुआ करते थे |
लौट जाना चाहता हूं….. उन बचपन के मित्रों के पास
जो गरीब,अमीर नहीं सब अपने
हुआ करते थे |
हम अलग-अलग नहीं
सब एक साथ , खेला करते थे |
दिल में नफरत नहीं प्यार हुआ करता था |
लौट जाना चाहता हूं …..अपने बचपन के सपनो में
उन त्योहारों में जिनमें में पूरा परिवार एक साथ हुआ करता था |
और उन परिवारों में दो-तीन लोग नहीं
2-3 के पीछे बस जीरो लगे हुआ...
जो सपने नहीं जिंदगी हुआ करते थे
जो ब्लैक एंड व्हाइट नहीं रंगीन हुआ करते थे |
लौट जाना चाहता हूं….. उन बचपन के मित्रों के पास
जो गरीब,अमीर नहीं सब अपने
हुआ करते थे |
हम अलग-अलग नहीं
सब एक साथ , खेला करते थे |
दिल में नफरत नहीं प्यार हुआ करता था |
लौट जाना चाहता हूं …..अपने बचपन के सपनो में
उन त्योहारों में जिनमें में पूरा परिवार एक साथ हुआ करता था |
और उन परिवारों में दो-तीन लोग नहीं
2-3 के पीछे बस जीरो लगे हुआ...