तेरी गुड़िया
बाबा मै तेरी गुड़िया हूं ,
तेरी बगिया की एक नन्ही सी चिड़िया हूं ।
अपने नन्हे से हौसलों से पूरे गगन को है चूमना ,
तुम बस मेरे पर मत कतरना ......
ज़मीन पर पांव होंगे मेरे ,
उड़ान में पूरा आसमान भी मेरा होगा ।
सोने के पिंजरे में ना मुझे कैद करना ,
मुझे तो है सूरज से भी ज्यादा चमकना ,
तुम बस मेरे पर मत कतरना ......
माथे पर सिंदूर के जगह स्वाभिमान होगा ,
मुठ्ठी में कैद पूरे खुशियों का जहां होगा ,
उस वक्त तुझे भी तो खुद पर गुमान होगा ,
तुम बस मेरे हौसलों को मत कुचलना ,
तुम बस मेरे पर मत कतरना ........
© श्रेया
तेरी बगिया की एक नन्ही सी चिड़िया हूं ।
अपने नन्हे से हौसलों से पूरे गगन को है चूमना ,
तुम बस मेरे पर मत कतरना ......
ज़मीन पर पांव होंगे मेरे ,
उड़ान में पूरा आसमान भी मेरा होगा ।
सोने के पिंजरे में ना मुझे कैद करना ,
मुझे तो है सूरज से भी ज्यादा चमकना ,
तुम बस मेरे पर मत कतरना ......
माथे पर सिंदूर के जगह स्वाभिमान होगा ,
मुठ्ठी में कैद पूरे खुशियों का जहां होगा ,
उस वक्त तुझे भी तो खुद पर गुमान होगा ,
तुम बस मेरे हौसलों को मत कुचलना ,
तुम बस मेरे पर मत कतरना ........
© श्रेया