...

4 views

#सूर्यपुत्र #कर्ण
अग्निपथ पर जो चला,वो वीरता का सार है कर्ण
मित्रता को जीवन भी देते ऐसा ज्ञान है कर्ण

शत्रु हो सामने बात हो यदि युद्ध की,
धूल सबको चटा दें,
मिट्टी में जो मिला दे,
धधकता हुई सीने में वो आग है कर्ण।

नकारा मां ने बहाया गंगा में
ठुकराया गुरु ने यातनाएं समाज की सही,
लिए मन पीड़ा जो पल रहा,
मित्रता के लिए...