...

3 views

है मोहब्बत
है मोहब्बत
दाग दार क्या करें
तेरे सिवा और किसी से
प्यार क्या करें

जमी आसमा सब तुम्ही हो
खत लिख कर अखबार क्या करें
तुम तो दिलों में बसी
और तेरा इंतजार क्या करें

पल पर आती हो शर्माता हूं
दीदार क्या करें
प्यार में अदब का
यार क्या करें

छपी रह जाती हो मस्तिष्क में
ऐसे किरदार का क्या करें
दिल है बीमार
इसका उपचार क्या करें

जन्नत सी जीवन की
आवाजों की तेरी फंकार का क्या करें
हिल जाती है देह का कोना-कोना
और...