यकीन कैसे करूं
आईने पर यकीन करूं भी कैसे
वो कहे तुम बेवफा,
लेकिन मेरे दिल की गहरहिया सबूत है,तेरा बाव़फा होने का
किस्मत पर यकीन करूं भी कैसे
वो कहे हमेशा साथ है,
लेकिन मैने अक्सर लोगों के संग उसे लड़ता देखा है।
मेहनत पर यकीन करूं भी कैसे
वो कहे हमेशा जीतती...