...

12 views

अपने सपने
सब की खुशी के लिए खुद को भुला बैठे
दिल ना दुखे किसी का हमसे खुद को रुला बैठे

जिंदगी तो हसीन हमें भी लगती थी
सपनों को जीने की चाहत हमें भी बहुत थी

अपनों के लिए अपने खुद के सपने भुला बैठे
आज देखते हैं वही अपने हमें रुला बैठे

यह वक्त की लहर है दोस्तों वापस नहीं आती
याद रहती है बस जो है हर पल तड़पाती

अपने सपने जी लो बिना किसी शर्त के
तभी जिंदगी जी पाओगे बिना किसी दर्द के

दुनिया केवल बातें बनाती है
साथ कोई नहीं देता जब हमें जिंदगी सताती है

अपने सपनों को जी लो खुद अपने आप
बाद में आपको फिर पछताना नहीं पड़ेगा

यह मतलबी लोगों की दुनिया है मेरे दोस्तों
तुम्हारे सपनों को पूरा करने को कोई नहीं लड़ेगा

© meenakshi Joshi