...

19 views

ऐहेसास.......
ऐहेसास मेरा है तुम्हे, ये देख कर अच्छा लगा
आप मेरे शहर आए ,मुझे अच्छा लगा......!
मेरी आंखे इंतज़ार करती है
बेशूमार तुझे याद करती है
मेरी धड़कनों को सुनना तेरा मुझे अच्छा लगा
आप मेरे शहर आए मुझे अच्छा लगा .....!
जिंदगी कहा से कहा चली गई
ये आशिया मुझे कहा दोहोरा गया
कशिश में तेरी जिंदगी का समा अच्छा लगा
आप मेरे शहर आए ,मुझे अच्छा लगा...!
खामोश मेरी नजर को समझा तुमने
खामोश धड़कनों पर भी ऐतबार किया
सोई धड़कनों को जिंदा किया तुमने
ये मेरा जागना मुझे अच्छा लगा
आप मेरे शहर आए, मुझे अच्छा लगा....!