...

3 views

janmdin.
और बताओ टाॅम,क्या हाल और क्या किस्से हैं
बढ़िया ही होगा सब कुछ,जो तुम्हारे हिस्से है
गिरते-गिरते खुद संभलने का अंदाज बड़ा निराला है
तुम्हारी सफलताओं को,प्रतिद्वंदी भी देखने वाला है
करो करिश्मा कुछ ऐसा कि सब ठगे के ठगे रह जाएं
जिसको न गाना हो,वो भी तुम्हारे ही गुण गाए
हो शीर्ष पर तुम्हारा नेतृत्व करना या हो युवा संसद में हुंकार भरना
हर क्षेत्र में ही आगे बढ़ते हुए तुम्हें सर्वोत्तम है करना
अभी इतनी ही चीजों से कुछ काम नहीं चलने वाला
इतनी जल्दी अभी,भाग्य का सूरज नहीं ढलनेवाला
मुझसे तो सदा ही नाराज रहने का लहजा तुम्हारा अच्छा है
रहम करो कुछ मुझपर भी,अभी दिमाग मेरा थोड़ा कच्चा है
लेखन के क्षेत्र में भी तुम्हारी एक अलग सी रूचि है
अभी तो तुम्हारी सफलताओं की बननी एक लंबी सूचि है
तुम्हारे बारे में लिखने को मेरे पे कहानी बहुत है
मानो तुम,कि तुममें अभी भी बची नादानी बहुत है
आगे बढ़ो तुम और निरंतर ही आगे बढ़ती जाओ
अपनी काबिलियत के दम पर नए कीर्तिमान गढ़ती जाओ
अपने सपनों का तुम खुद में ही प्रेरक संघर्ष हो
लोगों के जेहन में रहने वाला गंभीर विमर्श हो
बहुत ही अच्छा कर रही हो,ऐसे ही अनवरत करती जाओ
रौशन करो नाम अपना और ऐसे ही सबकी आशाओं पर खरी उतरती जाओ
अंत में तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं
याद रहे,आसमां को चीरकर भी पूर्ण करनी है तुम्हें अपनी आकांक्षाएं


© प्रांजल यादव