...

5 views

janmdin.
और बताओ टाॅम,क्या हाल और क्या किस्से हैं
बढ़िया ही होगा सब कुछ,जो तुम्हारे हिस्से है
गिरते-गिरते खुद संभलने का अंदाज बड़ा निराला है
तुम्हारी सफलताओं को,प्रतिद्वंदी भी देखने वाला है
करो करिश्मा कुछ ऐसा कि सब ठगे के ठगे रह जाएं
जिसको न गाना हो,वो भी तुम्हारे ही गुण गाए
हो शीर्ष पर तुम्हारा नेतृत्व करना या हो युवा संसद में हुंकार भरना
हर क्षेत्र में ही आगे बढ़ते हुए तुम्हें सर्वोत्तम है करना
अभी इतनी ही चीजों से कुछ काम नहीं चलने वाला
इतनी जल्दी अभी,भाग्य का सूरज नहीं...