...

1 views

"बहुत दूर" जाना चाहता हूं...
बहुत दूर बहुत दूर मैं इन से जाना चाहता हूं,
अपने दिलों के ना जख्मों को छुपाना चाहता हूं,
क्या हुआ है मेरे साथ अब बताना चाहता हूं,
कितनी मोहब्बत थी दिल में मैं दिखाना चाहता हूं,
सारे रिश्ते वादों को ना मैं निभाना चाहता हूं,
कहीं दूर वादियों में मैं खो जाना...