...

6 views

तुम्हें मेरा नमन
तुम्हें मेरा नमन तुम्हें मेरा नमन,
मिल के करें वतन को सौ सौ बार नमन,
नमन है जननी धरणी वन्दे मातरम्।।0।।
जो वतन करे हर धरम का स्वागतम्,
नारा एक हमारा। " वसुधैव कुटुंबकम् "।।१।।तुम्हें मेरा.......
कश्मीर से कन्याकुमारी तक तेरी है तन,
भाषा अनेक पर शुद्ध लौ विचित्र मिलन।।२।।तुम्हें मेरा.....
प्राचीन सभ्यता इतिहास जिसकी प्राचीन,
कण कण में मिलेंगे गुरुओं का पद चिन्ह।।३।।तुम्हे मेरा.......
गूंजती है यहां ईश्वर - अल्लाह - राम नाम,
भेद भाव छोड़े करते सब मिल के काम।।४।।तुम्हें मेरा....
यहां तो कभी जन्में थे प्रभु राम और श्याम,
मिट जाए तेरे वास्ते मिट जाए मेरे तुच्छ नाम।।५।।तुम्हे मेरा.......
© Aditya N. Dani #writer