न कर जीने की जद्दोजहद,ये बस खत्म है
जिंदगी ने बहुत कशमकश है
आगे बढ़ना है पर बढ़ नहीं पाए
असफलता बस लगातार है ,
सफलता का नामों निशान नहीं,
लिखते रहते है कई कविताऐं,
कई पंक्तियां की आगे बढ़ो सपने
पूरे करो , पर ऐसा लगता है जैसे
मैं और मेरे हौसले दोनों खोखले है।
हर दिन एक लड़ाई है बेगुनाह होते
हर रोज़ सज़ा मिलती है , ये सिलसिला कब खत्म होगा , कहाँ ...
आगे बढ़ना है पर बढ़ नहीं पाए
असफलता बस लगातार है ,
सफलता का नामों निशान नहीं,
लिखते रहते है कई कविताऐं,
कई पंक्तियां की आगे बढ़ो सपने
पूरे करो , पर ऐसा लगता है जैसे
मैं और मेरे हौसले दोनों खोखले है।
हर दिन एक लड़ाई है बेगुनाह होते
हर रोज़ सज़ा मिलती है , ये सिलसिला कब खत्म होगा , कहाँ ...