## करवा चौथ मनाऊ मैं##
## करवा चौथ मनाऊ मैं##
सजन मन भावन चाँद आज फिर आया है,
सुहागिनों के दिल के अरमानों को जगाया है।
ओढ़ ली हमने भी चुनर शादी वाली
कर के श्रृंगार रूप को सजा ली।
मेहंदी की सुर्ख रंग प्यार की गहराई बताने लगी,
माथे का सिंदूर कई जन्मों की दुवाओं की असर दिखाने लगी,
मजबूती रिश्तों की अलग ही ये मंगल सूत्र दर्शाने लगी
खनक कर ये चूड़ी कंगन प्यार की सौगात...
सजन मन भावन चाँद आज फिर आया है,
सुहागिनों के दिल के अरमानों को जगाया है।
ओढ़ ली हमने भी चुनर शादी वाली
कर के श्रृंगार रूप को सजा ली।
मेहंदी की सुर्ख रंग प्यार की गहराई बताने लगी,
माथे का सिंदूर कई जन्मों की दुवाओं की असर दिखाने लगी,
मजबूती रिश्तों की अलग ही ये मंगल सूत्र दर्शाने लगी
खनक कर ये चूड़ी कंगन प्यार की सौगात...