...

32 views

खयालों में
नां कोई सवाल हूँ नां कोई जवाब हूँ मैं
तेरे दिल का इक खोया हुआ खयाल हूँ मैं
रहता था जो कभी तेरे दिल में
बेदखल हूँ टूटे दिल की मिसाल हूँ मैं
खाती थीं तुम कभी मुझसे मुहब्बत की कसमें
उन तोडी हुई कसमों से बेहाल हूँ मैं
कुछ तो कमी रही होगी मुझमे
बेवजह ही तो नहीं फटेहाल हूँ मै😫