...

6 views

लॉकडॉन में हालात।
आजकल शब्दों के साथ थोड़ी जुगलबन्दी सी हो गई है,
सच कहूँ तो जरा दोस्ती सी हो गई है।

शब्दों के अर्थों से परे हूँ, घर में बैठ कर थोड़ी मंदी सी हो गई है।

चार रोटी खाता था अक्सर, आजकल भूख भी बंदी सी हो गई है।

गली मुहल्ले में घूमते थे जो लुच्चे लफंगे शान से,
आज उनकी भी हालत लोमड़ी सी हो गई है।

नींद नहीं आती थी जिनको बिना मोमोज बर्गर चाउमिन खाए,उसको भी रोटी दाल की आदत सी हो गई है।

जीन शहरों में घुमा करते थे हम शौक से,
आज वो शहरें भी घमण्डी सी हो गई है।

कैद है घरों में परिंदों की भाँति आज ऐसे,
खुले आसमान में निर्भिक होकर घूमने की अभिलाषा सी हो गई है।

ये जीवन है दोस्तों जीवन का उदेश्य समझो,
क्योंकि ये जीवन एक परिभाषा सी हो गई है।

😊🙏माधवी🙏राधे राधे।