जंजीर
#जंजीर
इन जंजीरों को तोड़कर
रुख हवा का मोड़कर
चल रहे हैं देखो हम
माया मोह छोड़कर
किसी से गिला नहीं
खुद से शिकवा नहीं
रास्ते की परवाह नहीं
ह्रदय में सिलवट नहीं
अरि का भय रहा नहीं
अपना किसी को कहा नहीं
अत्याचार भी तो सहा नहीं
पसीना कभी व्यर्थ बहा नहीं
जीवन सूत्र समझे सभी
साहसी हो गये हम तभी
सीख और लेनी होगी अभी
क्या गलत और क्या सही
© suneeta14
इन जंजीरों को तोड़कर
रुख हवा का मोड़कर
चल रहे हैं देखो हम
माया मोह छोड़कर
किसी से गिला नहीं
खुद से शिकवा नहीं
रास्ते की परवाह नहीं
ह्रदय में सिलवट नहीं
अरि का भय रहा नहीं
अपना किसी को कहा नहीं
अत्याचार भी तो सहा नहीं
पसीना कभी व्यर्थ बहा नहीं
जीवन सूत्र समझे सभी
साहसी हो गये हम तभी
सीख और लेनी होगी अभी
क्या गलत और क्या सही
© suneeta14