...

4 views

याद नहीं कब देखा था ऐसा नाज़ारा
छत पर बैठे थे धूप में
नज़र पड़ी हरे हरे पेड़ो पर
छोटा सा घोसला
बार बार चिड़ियों
का आना जाना
थोड़ा सा दाना चुग कर
खुशी से चाहचाहना
उड़ती हुयी रंग बिरंगी तितली
कभी सूर्य की तपन
कभी ठंडी हवाओं से ठिठुरन
इक गिलहरी आ रही है छत पर बार बार
थोडा सा दाना...