...

3 views

गलत है!
माँ-बाप तिल-तिल कर जलते हुए,
तिनका-तिनका जोड़ते हुए,
अपनी भूख-प्यास को अनदेखा करते हुए,
अपनी खुशियों को, तालों में बंद करते हुए,
दिन रात मेहनत करते हुए,
आशाओं की ज्योत जलाते हुए,
अपने बच्चों पर ज़ान छिड़कते हुए,
उनके सपनों को पूरा करते हुए,
उनकी हर ख्वाहिशों को, तवज्जो देते हुए, ...