...

17 views

बचपन vs मशीनी दोस्त
बचपन कि यादें बड़ी खास
अकेला हूँ फुर्सत में मेरे पास
दोस्त भी थे बड़े मजेदार
हम सब करते खुरापात
बड़े हुऐ अब मशीनी युग में
इनमें नही है वो बचपन जैसी बात
झूठे है सब ये मशीनी वाले यार
मतलब के लिये करते है प्यारी बात
काम निकलते ही ये सटाक(तेज )
वो है ही नही कहीं बचपन वाली बात