खुद से नजरें तो मिला लेते हो ना
आईने में चेहरा सजा लेते हो ना
हर रोज थोड़ी धूल हटा लेते हो ना
खुद से नजरें तो मिला लेते हो ना
सुनो अच्छे से मुस्कुरा तो लेते हो ना
क्या क्या अच्छा बुरा किया है तुमने
अपने कर्मों का हिसाब लगा लेते हो ना
जो छोड़ा था पीछे सामने जरूर आयेगा
कभी अतीत में भी नज़रें घुमा लेते हो ना
ऊपर लगा है एक सीसीटीवी का कैमरा
रोज़ दुनिया से बहुत कुछ छुपा लेते हो ना
आज जो बो रहे हो बीज वही कल फसल होगी
सुनो ,,,,खरपतवार से तो बचा लेते हो ना
किस दिन खुद को खुद से मिलाओगे तुम
रोज़ रोज़ नया मुखौटा चढ़ा लेते हो ना !
नमिता चौहान
© All Rights Reserved
हर रोज थोड़ी धूल हटा लेते हो ना
खुद से नजरें तो मिला लेते हो ना
सुनो अच्छे से मुस्कुरा तो लेते हो ना
क्या क्या अच्छा बुरा किया है तुमने
अपने कर्मों का हिसाब लगा लेते हो ना
जो छोड़ा था पीछे सामने जरूर आयेगा
कभी अतीत में भी नज़रें घुमा लेते हो ना
ऊपर लगा है एक सीसीटीवी का कैमरा
रोज़ दुनिया से बहुत कुछ छुपा लेते हो ना
आज जो बो रहे हो बीज वही कल फसल होगी
सुनो ,,,,खरपतवार से तो बचा लेते हो ना
किस दिन खुद को खुद से मिलाओगे तुम
रोज़ रोज़ नया मुखौटा चढ़ा लेते हो ना !
नमिता चौहान
© All Rights Reserved