...

12 views

मैं मान लुंगी..

तुम कहो... कि अगर तुम सोये नहीं हो कबसे
बस रात भर मुझे याद करते हो,
मैं मान लुंगी..
तुम कहो... कि अगर तुम सोये नहीं हो कबसे
बस रात भर मुझे याद करते हो,
मैं मान लुंगी...
कभी मिलते हो मुझसे कुछ पल के लिए
मगर फिर भी मुझे पूरा दिन जी भर के देखने का इंतजार करते हो,
मैं मान लुंगी...
तुम कहो कि पूरी दुनिया के लिए तुम पत्थर हो,
मगर मेरे सामने तुम काँच से हो जाते हो,
तो मैं मान लुंगी......