सबसे सुंदर क्या
© आज यूं खयाल आया ये
इस धरा पे सबसे सुंदर क्या
रहते हैं हम सब यहां जहां
फिर नजर गयी सबसे पहले
इस धरा पे जहां ये पांव धरा
सोचा कितना संयम इसमें
है कितनी पावन कोमल ये
देती हम सबको सब कुछ ये
हमने कितने ही अत्याचार किए
हैं नमन मेरा इस धरती को
सबसे पहली हकदार हैं ये
हां नमन मेरा स्वीकार करो
फिर नजर गयी मेरी ऊपर
ये सुरज चांद सितारे सब
करते हैं ये सब जो मिलकर
ये भी हम पर उपकार ही है
ये नमन मेरा स्वीकार करें
फिर नजर गयी मेरी जल पर
एक बूंद से ही जीवन भर दे
हम सबका जीवन दाता ये
इसकी क्या प्रशंसा एक बार करें
इसको भी ना छोड़ा हमने
फिर भी तो ये उपकार करे
ये नमन मेरा स्वीकार करें
फिर नजर गयी सुन्दर वन पर
है दानी ये याचक हम सब
फिर भी हम अत्याचार करें
ये नमन मेरा स्वीकार करें
फिर नजर घुमाई चारों ओर
मेरी नज़र गई इस प्रकती पर
इसकी हम क्या तारीफ...