...

3 views

प्यार,प्यार बस प्यार।
आज की युवा पीढ़ी,
कि क्या बात करें
बड़े ही दमदारी से,
बात करती है अपने हक का।
माता-पिता जो,
दिन रात मेहनत कर,
अपने बच्चों के,
चाहतों को पूर्ण करने में,
दिन रात एक कर देते।
वे माता पिता
अपने छोटी-छोटी चाहतों को,
ताक पर रखकर,
अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को,
मन ही मन मारकर,
बस दिन रात जुटे रहते,
कि किसी तरह, वो
अपने बच्चों के,
हर सपनों को,...