...

132 views

रूप का पैगाम
अक्सर गिराकर उठाती है
जिन्दगी का ये इम्तेहान देखो ।

होती है हर घर में अग्नी परीक्षा
हर घर में बसते एक सीता एक राम देखो ।

चलती नही खुद के बहानों से
है किसकी जिन्दगी पर कमान देखो ।

खो कर सब कुछ उसने पाया
रिश्तों का ये मुकाम देखो ।

तिनका तिनका जोड़
उसने सबको मिलाया
अब खुद कैसे है गुमनाम देखो ।

है गुरुर जिन्हें वो भी सीखेंगे
होती एक ही मिट्टी में जिस्म तमाम देखो ।

छलक कर ही तो बनता है
महफ़िल में जो बनता जाम देखो ।

दूजों के लिए जीना सीखो
कैसे कटती है फिर हुस्न-ए-शाम देखो ।

रखता नहीं वो किसी से गिला
हर किसी के लिए
उसके दिल में है इन्तेजाम देखो ।

टूटकर भी हँसता है हँसाता है
तुमको "रूप" का ये पैगाम देखो ।
© रूपेन्द्र साहू "रूप"