मेरे घर राम आए हैं..!
न शब्द मिले, ना कलम चली,
मन के भाव आंखों में उतर आए हैं ,
बरसों की तपस्या के बाद में ,
जब , "मेरे घर राम आए हैं..!! 🙏
मन मोहिनी वह सूरत प्यारी,
जनक दुलारी संग लक्ष्मण लाए हैं,
प्रतीक्षा का पल पल युग सा...
मन के भाव आंखों में उतर आए हैं ,
बरसों की तपस्या के बाद में ,
जब , "मेरे घर राम आए हैं..!! 🙏
मन मोहिनी वह सूरत प्यारी,
जनक दुलारी संग लक्ष्मण लाए हैं,
प्रतीक्षा का पल पल युग सा...