...

18 views

चाँद रात
बेचैन हो कर देखते थे रोज़ उसका सफर
जिसकी तन्हाई के साथ एक उम्र बिताई है,
कितनी मुद्दतों के बाद आज वो चाँद रात आई है ।

हर रंग था मेरे दामन में सिमटा यूं तो
कमी थी जिसकी साथ वो रंग इश्क का लाई है ,
कितनी मुद्दतों के बाद आज वो चाँद रात आई है ।

जिन लकीरों को बेरंग ही रखा था हमनें
आज तेरे नाम की मेहंदी उन हाथों पर...