रोटी के टुकड़ों के आस में
आज सोया है फिर वह मजदूर
रोटी के टुकड़ों के आस में ।
चल पड़ा था।
अपने पथ पर , रोटी के टुकड़ों के आस में ।
जीवन के उन संघर्षों में भी वह लड़ा
रोटी के टुकड़ों के आस में ।
भोर जगे थे, दिन भर वह मेहनत भी किया
रोटी के टुकड़ों के आस में ।
बिखरी पड़ी थी रोटियाँ पटरी पर ,
वहीं पास में बिखरे पड़े थे टुकड़ों में , वह बहादुर माँ के संतानें ।
घर से कह के निकले थे , प्रदेश से अगली बार त्यौहार में ही लौटूँगा ।
बुढ़े माँ-बाप के लिए दवाईयाँ लाऊंगा ,
पत्नी के लिए एक खूबसूरत बनारसी साड़ी और बच्चों के लिए ढेर सारे मिठाइयों और खिलोने भी लाऊंगा।
घर से प्रदेश के लिए गये भी...
रोटी के टुकड़ों के आस में ।
चल पड़ा था।
अपने पथ पर , रोटी के टुकड़ों के आस में ।
जीवन के उन संघर्षों में भी वह लड़ा
रोटी के टुकड़ों के आस में ।
भोर जगे थे, दिन भर वह मेहनत भी किया
रोटी के टुकड़ों के आस में ।
बिखरी पड़ी थी रोटियाँ पटरी पर ,
वहीं पास में बिखरे पड़े थे टुकड़ों में , वह बहादुर माँ के संतानें ।
घर से कह के निकले थे , प्रदेश से अगली बार त्यौहार में ही लौटूँगा ।
बुढ़े माँ-बाप के लिए दवाईयाँ लाऊंगा ,
पत्नी के लिए एक खूबसूरत बनारसी साड़ी और बच्चों के लिए ढेर सारे मिठाइयों और खिलोने भी लाऊंगा।
घर से प्रदेश के लिए गये भी...