...

18 views

तुझकों क्या चाहिए ज़िन्दगी।
तुझको क्या चाहिए ज़िन्दगी?,
हर पल क्यों बदलती है?,
हर साँस में मरता जीवन,
क्यों, ख़यालों में जीता है?

तुझकों क्या चाहिये ज़िन्दगी?,
तू चाँद सितारों को भी नही छोड़तीं ,
किसे है चाँद रातों में खोजती ?,
किसकी जुदाई में सूरज आज भी जलती?

मेहनत से बुलंदी पर पहुँचा जीवन ,
सितारों सा टूटता है।
सागर के लहरों सा जीवन क्यों हिचकता है?...