...

7 views

उसकी मासूमियत
उसकी मासूमियत

मानो तो बहुत उचंड है वो,
लेकिन उसकी मासूमियत के आगे सब फिका पड़ जाता है!

जब वो नाराज़ हुए तो मानों कलियां भी खिलना छोड़ देती हैं,
तेज चलती हुई हवा भी अपना रुख मोड़ लेती हैं!!

उसकी आंखो में एक गहरा समंदर हैं,
मैं समंदर में उतर तो गया लेकिन अब किनारे की तलाश में हूं!

उसकी जुल्फों ने नजाने कितने कत्ल किए,
मेरा नंबर अब आया है!

मोहब्बत करने से डरती है वो,
लगता है किसी ने बहुत सताया है!

दर्द उसे होता है जान मेरी निकल जाती है,
चाहता हूं उसे लेकिन ये बात उसे समझ नहीं आती हैं!

कोई सूरत पर मरता है ,
मैं उसकी सिरत पर मर गया हूं
बहुत बिगड़ा हुआ हूं लेकिन उसके लिए सुधर गया हूं!

उसकी मासूमियत को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता,
चेहरा उसका गलती से भुला भी नहीं सकता!

इंतजार है मुझे उस दिन का, जिस दिन के बाद कोई दिन ही नहीं होगा
शक्स तो बहुत देखे मैने अपनी ज़िन्दगी में लेकिन तेरे जैसा ना कभी देखा है ना कभी देखा होगा!!

~ सुनील तंवर


#suniltanwar001 #Kittu🖤